अंतोदय का नारा देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर केशव मंडल के 1 सेक्टर में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

अंतोदय का नारा देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर केशव मंडल के 1 सेक्टर में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद और अंतोदय सिद्धांत पर काम करने का आह्वान किया , कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है इसी से साबित होता है कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत पर आगे बढ़कर सर्व समाज का हित कर रही है ऐसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को मैं प्रणाम करता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में देश की सेवा की हम सबको उनके किए गए कार्यों और विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और सरकारी योजनाओं को गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए, आज के दिन को भारतीय जनता पार्टी ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत की कमाई से कुछ धनराशि एक कलश में एकत्रित की जो भारतीय जनता पार्टी को भेंट की जाएगी. धन्यवाद।