कोरोना की लड़ाई में 21 दिन के लिए प्रदेश और देश एक साथ है

#मुख्यमंत्री- कोरोना की लड़ाई में 21 दिन के लिए प्रदेश और देश एक साथ है । 


 पेंशन की राशि कम हो सकती है पर यह बल देने वाली है । 


राशि पाने के बाद लोगों के चेहरे पर जो खुशी आज देखने को मिली है यह सरकार की लोक कल्याणकारी कामों का प्रतिफल है । 


मैं धन्यवाद दूंगा अपनी पूरी प्रशासनिक टीम का जिसने 21 दिन के लॉक डाउन के साथ प्रदेश में चल रही गरीबों के लिए योजनाओं को समय बद्व पूरे करने के लिए भी काम किया है ।


#मुख्यमंत्री- राशन पहुंचाने का भी सफल काम शासन स्तर पर हो रहा है । 


अपर मुख्य सचिव वित्त को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं.... 


दिव्यांग जन पेंशन की राशि को ₹200 से बढ़ाकर ₹500 किया गया...


76 करोड़ 14 लाख 55 हज़ार 537 रुपए बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों ,शिक्षकों ,शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों एवं कर्मचारियों द्वारा 1 दिन की वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई सहायता...


#मुख्यमंत्री- कल ही कोविड फण्ड बनाया गया था , और आज बेसिक शिक्षा विभाग ने इतना बढ़ी सहायता दी है । 


कोविड के उपचार के लिए तीनो लेवल के अस्पताल हर जिले में हो सके ...


कल ही कोष का निर्माण किया गया कि और आज ही 76 करोड़ आना अच्छी शुरुवात है ।


#मुख्यमंत्री- मैं बेसिक शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करता हूं । 


आज हमारे पास 7 टेस्टिंग लैब है .. प्रयाश है कि कुछ महीने में प्रत्येक 24 मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग की व्यवस्था कर ले ... 


बेसिक शिक्षा मंत्री व सभी अधिकारियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ